businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पाकिस्तान में एक तोला सोने की कीमत 90000 रुपया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 price of one tola gold in pakistan is 90000 rupees 401089कराची/मुंबई। पाकिस्तान में पीली धातु यानी सोने का भाव 90,000 (पाकिस्तानी) रुपये प्रति तोला (11.66 ग्राम) तक पहुंच गया है जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

सोने का भाव भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई 39,425 (भारतीय) रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया, जबकि हाजिर बाजार में भी सोने का भाव 40,000 रुपये प्रति 10 ग्र्राम से ऊपर बना हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव छह साल के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोमवार को सोने का भाव 1,559.75 डॉलर प्रति औंस (31.10 ग्राम) तक उछला।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन बुलियन मार्केट में सोने का भाव 15 डॉलर की तेजी के साथ 1,545 डॉलर प्रति औंस होने के कारण ऑल सिंध सराफ एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (एएसएसजेए) ने बुलियन के भाव में संशोधन करते हुए 900 रुपये की तेजी के साथ 90,000 प्रति तोला रखा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष हारून चांद ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पडऩे की आशंका से कीमती धातु के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। मुद्रा की कीमत घटने से की आशंका से इन्होंने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के एक हिस्से को स्वर्ण में परिवर्तित कर लिया है।

उन्होंने कहा कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच व्यापार जंग का असर न सिर्फ इन दोनों देशों की मुद्राओं पर पड़ा है बल्कि इससे अन्य देशों की मुद्राएं भी प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ देश (पाकिस्तान) में सोने की मांग कुछ साल पहले जहां रोजाना 10,000 तोले की थी वहां अब यह घटकर 2,000-3,000 तोला रोजाना ही रह गई है।’’
(आईएएनएस)

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]