businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस गो प्री-ऑर्डर के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 pre order microsoft surface go now on flipkart in india 357096नई दिल्ली। एप्पल आईपैड प्रो और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4 से टक्कर लेने के मकसद से माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को भारत में सबसे छोटा और किफायती सर्फेस गो उपकरण पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत 38,599 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वजन में मात्र 1.15 पाउंड का और 8.3 मिमी पतला, यह 10.इंच का टू इन वन डिवाइस फ्लिपकार्ट के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।’’

4जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले सर्फेस गो की कीमत 38,599 रुपये जबकि 8जीबी रैम व 128जीबी वाले संस्करण की कीमत 50,999 रुपये रखी गई है।

सर्फेस गो टाइप कवर (ब्लैक) के लिए अतिरिक्त 8,699 रुपये और सिग्नेचर टाइप कवर (रंगीन) के लिए 11,799 रुपये चुकाने होंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में सर्फेस गो को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था।

एक कार्यकुशल 2इन1 उपकरण, जो दबाव की संवेदनशीलता के 4,096 के स्तर के साथ सर्फेस पेन1 से लिखना सक्षम बनाता है।

7वें जनरेशन इंटेल पेंटियम गोल्ड प्रोसेसर 4415वाई द्वारा संचालित, सर्फेस गो गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है और इसमें नौ घंटे तक चलने वाली बैटरी है।

सर्फेस गो में ग्राहकों की जरूरत के अनुसार पोट्र्स भी दिये गए हैं, जिसमें चार्जिंग और डॉकिंग करने के लिए सर्फेसकनेक्टय डेटा, वीडियो और चार्जिंग के लिए यूएसबी- सी 3.1, एक हेडफोन जैक और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर शामिल है।

जिन उपयोगकर्ताओं को वीडियो कॉल के माध्यम से कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है, उनके लिए सर्फेस गो में 5 मेगापिक्सल एचडी कैमरा और रीयर ऑटो फोकस 8.0.मेगापिक्सल एचडी कैमरा है। जिसके साथ-साथ दो माइक्रोफोन भी दिए गए हैं।

(आईएएनएस)

[@ शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता]


[@ पूर्वजन्म की पत्नी रात को आती है नागिन बनकर]


[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]