businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आलू, प्याज, टमाटर का उत्पादन 2018-19 में बढऩे का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 potato onion tomato production is estimated to increase in 2018 19 366646नई दिल्ली। इस साल आलू, प्याज और टमाटर के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले वृद्धि होने का अनुमान है। केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर इस सप्ताह जारी वर्ष 2018-19 में बागवानी फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान में आलू का उत्पादन छह फीसदी बढऩे का आकलन किया गया है। प्याज का उत्पादन 1.5 फीसदी और टमाटर का उत्पादन दो फीसदी बढऩे का आकलन किया गया है।   

वर्ष 2018-19 के प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में इस साल कुल बागवानी फसलों का उत्पादन 31.45 करोड़ टन है, जो 2017-18 की तुलना में 0.95 फीसदी अधिक है और पिछले 5 वर्ष के उत्पादन की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है।

मौजूदा वर्ष में आलू का उत्पादन 525.8 लाख टन होने का आकलन किया गया है, जो 2017-18 के उत्पादन 513.1 लाख टन की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा है।

इस साल प्याज का उत्पादन 236.2 लाख टन रहने का अनुमान है, जो 2017-18 के 232.6 लाख टन से 1.5 फीसदी अधिक है।

वहीं, टमाटर का उत्पादन इस साल 205.1 लाख टन रहने का अनुमान है, जो 2017-18 के 197.6 लाख टन के मुकाबले 2 फीसदी अधिक है।

(आईएएनएस)

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]