businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पॉर्श कंपनी 42 हजार से ज्यादा अपनी कारें वापस मंगाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 porsche to recall over 42000 cars( 386790बीजिंग। पॉर्श कंपनी चीनी बाजार में बिकी अपनी 42 हजार से अधिक कारों को आग से संभावित जोखिमों के कारण वापस मंगाएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की खबर में कहा गया है कि राज्य प्रशासन बाजार नियमन (एसएएमआर) के अनुसार पॉर्श की कारों की चीन में बिक्री करने वाली कंपनी 7 अक्टूबर से चीन में 1 नवंबर 2010 और 13 सितंबर, 2016 के बीच निर्मित 42,070 आयातित पैनामेरा मॉडल कारें वापस लेना शुरू करेगी।

पोर्श की चीन स्थित बिक्री कंपनी 24 जून से वापस बुलाने की सूची के मुताबिक वाहनों की जांच शुरू करेगी और अस्थायी रूप से शॉर्ट सर्किट के जोखिम को कम करने के लिए उन वाहनों में सीलिंग स्ट्रिप्स और रिले जोड़ देगी।

कारों की वापसी 7 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू होने पर कंपनी एयर-कंडीशनर ब्लोअर की नियंत्रण इकाई को निशुल्क बदलेगी।

(आईएएनएस)

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]