businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 600 करोड़ निवेश करेगा

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb to infuse rs 600 cr in pnb housing finance 447529मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह निवेश प्रेफरेंशियल (तरजीही) या राइट्स इश्यू के अलावा अन्य विकल्पों के साथ किया जाएगा। बैंक ने शुक्रवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि जब उसके सहयोगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की पूंजी जुटाने की योजना होगी, तो वह राशि का उपयोग करेगा।

पीएनबी ने कहा, "बैंक ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीएनबीएचएफएल) में 600 करोड़ रुपये तक की पूंजी डालने का फैसला किया है। यह बैंक के एक सहयोगी के रूप में प्रेफरेंशियल इश्यू/राइट्स इश्यू आदि के माध्यम से रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है, जब पीएनबीएचएफएल निर्णय लेता है कि पूंजी बढ़ानी है।"

केंद्र द्वारा संचालित पीएनबी की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में 30 जून तक 32.65 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर दोपहर 1.09 बजे पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 207 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 2.80 रुपये ज्यादा या 1.33 प्रतिशत कम है। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]