businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कर्ज वसूली के लिए 4000 संपत्तियों की ई-नीलामी करेगा PNB

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb to e auction 4000 properties to recover loans 368693नई दिल्ली। सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कहा कि उसने कर्ज वसूली के प्रयासों के तहत देश भर में 4,000 संपत्तियों की ई-नीलामी का फैसला किया है।

बैंक के मुताबिक, यह नीलामी वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन अधिनियम (एसएआरएफएईएसआई) के तहत की जा रही है, जिससे बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 में 26,000 करोड़ रुपये की वसूली करने में मदद मिलेगी।

बैंक ने 31 दिसंबर, 2018 तक कुल 16,600 करोड़ रुपये की वसूली की है।

बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘यह उम्मीद की जाती है कि इन 4,000 परिसंपत्तियों की नीलामी से बैंक की समग्र वसूली बढ़ेगी।’’

हाल ही में पीएनबी ने दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही में 247 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक ने 230 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
(आईएएनएस)

[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]