businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएनबी को चौथी तिमाही में 4,750 करोड़ का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb slips back into loss of rs 4750 cr in q4 384924नई दिल्ली। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को बताया कि मार्च में खत्म हुए पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में उसे 4,750 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, हालांकि पिछले वर्ष इसी अंतराल में उसे 13,417 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

दिसंबर में खत्म होने वाली पिछली तिमाही के खाली जाने के बाद की तिमाही में पीएनबी घाटे में चली गई।

हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 14,000 करोड़ रुपये के घोटालों के कारण बैंक को तीन लगातार तिमाहियों में 2018-19 की तीसरी तिमाही में 247 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

बैंक ने चौथी तिमाही में 7,611 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।

पीएनबी की सकल वसूली लगभग 20,000 करोड़ रुपये थी। इसकी सकल अनर्जक संपत्तियां 15.5 प्रतिशत और कुल अनर्जक संपत्तियां 6.56 प्रतिशत थीं।

शुद्ध ब्याज लाभ (एनआईएम) हालांकि 2.45 प्रतिशत साल-दर-साल रहा।

वित्तवर्ष 2018-19 में कुल ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वर्ष से 15 प्रतिशत ज्यादा रही।

(आईएएनएस)

[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]