businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

PNB को फंसे कर्जों के कारण 4,532 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb q2 loss zooms to rs 4 532 cr on higher provisioning for npas 349584नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही में सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 4,532.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और बताया कि घाटे का प्रमुख कारण फंसे हुए कर्र्जों (एनपीए) का प्रावधान (भरपाई करना) करना है।

शेयर बाजारों में नियामकीय फाइलिंग में पीएनबी ने कहा कि पिछली तिमाही में बैंक का घाटा 940 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 560 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बैंक ने कहा कि प्रावधान और आकस्मिकता के मद में पिछली तिमाही में 9,758 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 5,758 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था और पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,440 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्जों (एनपीए) के लिए बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7,733 करोड़ रुपये, पहली तिमाही में 4,982 करोड़ रुपये तथा पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,964 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

पीएनबी का सकल एनपीए जुलाई-सितंंबर की अवधि में 17.16 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 13.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

(आईएएनएस)

[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ गर्भवति बकरी से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, मौत के बाद पुलिस से की शिकायत]