businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोदी के साथ गुरुवार को वैश्विक निवेशक वार्ता में हिस्सा लेंगे टाटा और अंबानी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pm global investor meet on thursday tata ambani to take part 457732नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल (वीजीआईआर) पर वैश्विक निवेशकों के साथ एक विशेष वार्ता की अध्यक्षता करेंगे। वीजीआईआर का आयोजन केंद्रीय वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय निवेश एवं इंफ्रास्ट्रक्च र फंड की ओर से किया जाएगा। यह प्रमुख वैश्विक संस्थागत निवेशकों, भारतीय कारोबारी लीडर्स और भारत सरकार व वित्तीय बाजार नियामकों के उच्चतम निर्णय निर्माताओं के बीच एक विशेष संवाद है।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

इस राउंडटेबल में दुनिया के 20 सबसे बड़े पेंशन एवं संप्रभु धन कोष (सॉवरेन वेल्थ फंड्स) कुल छह खरब डॉलर की एयूएम के साथ भाग लेंगे।

ये वैश्विक संस्थागत निवेशक अमेरिका, यूरोप, कनाडा, कोरिया, जापान, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर सहित प्रमुख क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इस कार्यक्रम में इन फंड्स के प्रमुख नीति निमार्ता जैसे- सीईओ और सीआईओ भाग लेंगे। इन निवेशकों में से कुछ पहली बार भारत सरकार के साथ बात करेंगे।

वैश्विक निवेशकों के अलावा राउंडटेबल में कई शीर्ष भारतीय व्यापारिक नेताओं की भागीदारी भी देखी जाएगी।

आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रतन टाटा, मुकेश अंबानी, नंदन नीलेकणि, दीपक पारेख, उदय कोटक और दिलीप सांघवी निवेश और अवसरों के बारे में भारतीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करने के लिए राउंडटेबल में मौजूद प्रमुख भारतीय कारोबारी शख्सियत होंगे। (आईएएनएस)


[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]