businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

धोखाधड़ी रोकने टिंडर पर अब होगा फोटो सत्यापन

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 photo verification service on tinder to curb catfishing 426608सैन फ्रांसिस्को। मशहूर डेटिंग एप टिंडर पर सदस्यों को फोटो सत्यापन सेवा उपलब्ध कराए जाने पर काम जारी है, जिसके लिए कहा गया है कि यह सदस्यों को उनके मैच की वास्तविकता के बारे में पता लगाने में मदद करेगा। टिंडर के सीईओ एली सीडमैन ने एक बयान में कहा, "हर रोज हमारे लाखों सदस्य नए लोगों से हमारा उनका परिचय कराने की बात पर भरोसा करते हैं और हम सर्वश्रेष्ठ तकनीक द्वारा संचालित सुरक्षा के नए मानकों का निर्माण करने के लिए समर्पित हैं, जो आज के डेटर्स की आवश्यकताओं के अनुरूप हो।"

इस फीचर में सदस्यों को वास्तविक सेल्फियों की एक श्रंखला के माध्यम से स्व-प्रमाणित करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें एआई तकनीक की मदद से मौजूद प्रोफाइल फोटो से मिलाया जाएगा।

सत्यापित प्रोफाइलों में एक ब्लू चेकमार्क दिखेगा, ताकि सदस्य उनकी प्रामाणिकता पर भरोसा कर सकें।

टिंडर के इस फीचर पर अभी काम चल रहा है और साल 2020 में इसे व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही टिंडर ने अमेरिका में रहने वाले अपने यूजर्स को मुफ्त में यह एप उपलब्ध कराने के लिए सेफ्टी एप नूनलाइट के साथ साझेदारी करने का ऐलान भी किया है। (आईएएनएस)

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]