businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोन पे, पेटीएम को केवाईसी अपडेट करने के लिए फरवरी 2020 तक की समयसीमा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 phonepe paytm have till february 2020 to update kyc 401769नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोबाइल वॉलेट के केवाई (नो योर कस्टमर) नियमों को पूरा करने के लिए फोन पे, पेटीएम और अमेजन पे समेत अन्य सभी वॉलेट्स को 29 फरवरी, 2020 तक का वक्त दिया है। तब तक इन वॉलेट्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कोई असुविधा नहीं होगी। इससे पहले सरकार ने पूर्ण केवाईसी नियमों को पूरा करने के लिए 31 अगस्त तक का वक्त दिया था। लेकिन आरबीआई ने 30 अगस्त को इसकी समय सीमा छह महीनों के लिए बढ़ा दी है और चेतावनी दी है कि इससे आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

आरबीआई ने सभी पीपीआई जारीकर्ता या मोबाइल वॉलेट प्रदाताओं से कहा, "यह सलाह दी जाती है कि केवाईसी अनुपालन पीपीआई के लिए न्यूनतम विवरण पीपीआई (प्री-पेड भुगतान उपकरण) के रूपांतरण की समयसीमा 18 महीने से बढ़ाकर 24 महीने कर दी गई है। यह भी ध्यान दिलाया जा रहा है कि इस उद्देश्य के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा।"

वहीं, उद्योग निकाय पेमेंट कौंसिल ऑफ इंडिया ने उम्मीद जताई है कि सरकार कोई तरीका निकालेगी, जिससे मोबाइल यूजर्स को फेस-टू-फेस वेरिफिकेशन नहीं करना पड़े।(आईएएनएस)

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]


[@ सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ]