businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 10 लाख व्यापारियों के बीच लाइव हुआ फोनपे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 phonepe live between 10 million traders in india 364723नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म फोनपे ने सोमवार को बताया कि उसका ऑफलाइन व्यापारी आधार 10 लाख हो गया है। कम्पनी के मुताबिक उसने एक वर्ष से भी कम समय में इस मील के पत्थर को हासिल किया है।

कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि देश के बड़े संगठित रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ छोटे और मध्यम वर्गीय रिटेल स्टोर में इसकी मौजूदगी इशकी अभूतपूर्व स्वीकृति को दर्शाता है। यूपीआई क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते फोनपे व्यापारियों को यूपीआई, क्रेडिट काड्र्स, डेबिट काड्र्स, फोनपे वॉलेट के साथ-साथ बाहरी वॉलेट जैसे कई उपकरणों के माध्यम से उपभोक्ताओं से भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है।
 
भारत में फोनपे के ऑफलाइन संगठित व्यावसाय के प्रमुख युवराज सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘हमारे ऑफलाइन व्यवसाय ने बमुश्किल एक वर्ष में अभूतपूर्व वृद्धि दिखाई है और हम 10 लाख अंक तक पहुंचकर अत्यधिक रोमांचित हैं। फोनपे का उपयोग करते हुए संपूर्ण भुगतान प्रक्रिया सरल, तेज और निर्बाध है जो उपभोक्ताओं के लिए एक सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित करता है और व्यापारियों को इसमें जबरदस्त मुनाफा दिखाई दे रहा है। हम दिसंबर 2019 तक ऑफलाइन लेनदेन को 60 लाख तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।’’
 
फोनपे ने प्रमुख मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर 1, 2 और 3 शहरों में ऑफलाइन व्यापार में 2018 में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। फोनपे द्वारा पेश किए जा रहे कई सुविधाजनक स्कीमों के कारण यह वृद्धि संभव हो गई है, जिससे व्यापारियों के लिए डिजिटल भुगतान स्वीकार करना शुरू करना आसान हो गया है।

(आईएएनएस)

[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]