businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल 2 रुपये प्रति लीटर महंगे होंगे

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petroldiesel will be expensive by rs 2 a liter 391894नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के लिए अब उपभोक्ताओं को दो रुपये प्रति लीटर ज्यादा चुकाने पड़ेंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने दोनों ईंधनों के दाम पर उत्पाद शुल्क में एक रुपया और उपकर में एक रुपया प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया प्रति लीटर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क तथा सडक़ और एक रुपया प्रति लीटर बुनियादी ढांचा उपकर बढ़ाने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा, ‘‘कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के कारण हमें पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क और उपकर की समीक्षा करने का मौका मिला है।’’

अब तक पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 17.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13.83 रुपये प्रति लीटर लागू था। दोनों अब एक-एक रुपया बढ़ जाएगा। इसके अलावा एक-एक रुपया प्रति लीटर उपकर के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम अब दो रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे।

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनाए रखी।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 70.51 रुपये, 72.75 रुपये, 76.15 रुपये और 73.19 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 64.33 रुपये, 66.23 रुपये, 67.40 रुपये और 67.96 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।
(आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]