businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल के दाम में फिर मिली राहत, डीजल की कीमत स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petroldiesel price stable 366871नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम रविवार को फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे, जबकि चेन्नई में 11 पैस प्रति लीटर घट गए। पेट्रोल के भाव में लगातार चौथे दिन कटौती की गई है, जबकि डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे।
 
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.74 रुपये, 72.84 रुपये, 76.37 रुपये और 73.43 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों में डीजल के भाव लगातार दूसरे दिन क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में ब्रेंट क्रूड के भाव में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी रही, जिसके बाद आगे फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की संभावना दिख रही है। ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी वायदा सौदे का भाव शुक्रवार को 62.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]