businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन हुई बढ़ोतरी, डीजल में स्थिरता जारी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol prices rise for the second consecutive day diesel continues to stagnate 449562नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने बीते छह दिनों में पांच दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की है। इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 81.19 रुपये, 82.72 रुपये, 87.87 रुपये और 84.26 रुपये प्रति लीटर हो गया। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है।

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 19 पैसे जबकि और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 45.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 42.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]