businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल में तेजी से लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol prices rise for the second consecutive day 449144नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के चलते  पेट्रोल के भाव में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 80.73 रुपये, 82.30 रुपये, 87.45 रुपये और 83.87 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली में 16 पैसे, कोलकाता में 13 पैसे, मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन द्वारा अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद की योजना से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दो दिनों से तेजी बनी हुई है। इससे पहले भी अगस्त महीने में कच्चे तेल के दाम में मजबूती रही है। बेंचमार्क कच्चा तेल बेंट्र क्रूड का भाव 44 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही रहा है जबकि इस महीने ब्रेंट क्रूड का दाम 46 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर तक गया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर सोमवार को ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 45.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के सितंबर डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 42.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]