businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल के दाम में 5वें दिन गिरावट जारी, डीजल का भाव स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol prices decline on 5th consecutive day 412150नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। एक दिन पहले तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में मामूली कटौती की थी। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में दो दिनों से जारी कटौती फिर थम गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.60 रुपये, 75.32 रुपये, 78.28 रुपये और 74.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.75 रुपये, 68.16 रुपये, 68.96 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दिसंबर अनुबंध में 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 56.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।  (आईएएनएस)

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]