businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल के दाम में लगातार 5वें दिन वृद्धि जारी, डीजल के भाव स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol prices continue to rise for the 5th consecutive day diesel prices stable 415285नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन वृद्धि जारी रही, जबकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी तकरीबन स्थिरता के साथ कारोबार चल रहा था। तेल विपणन कंपनियों ने फिर पेट्रोल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है, हालांकि डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 56 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.76 रुपये, 77.44 रुपये, 80.42 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव 25 नवंबर 2018 को क्रमश: 74.84 रुपये, 76.82 रुपये, 80.38 रुपये और 77.69 रुपये प्रति लीटर था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में वृद्धि होने से पेट्रोल की कीमत एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।

डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंच मार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में मंगलवार को 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 62.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में 0.02 फीसदी की नरमी के साथ 58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]