businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल का भाव लगातार 17वें दिन स्थिर, एक दिन बाद डीजल में भी विराम

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price steady for 17th consecutive day diesel breaks in day after 446033नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में गुरुवार को लगातार 17वें दिन स्थिरता बनी रही। एक दिन की बढ़ोतरी के बाद डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 43 डॉलर प्रति बैरल से उपर और डब्ल्यूटीआई का 40 डॉलर प्रति बैरल से उपर बना हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव लगातार 17वें दिन पूर्ववत क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना रहा।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी गुरुवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 81.13 रुपये, 76.33 रुपये, 79.40 रुपये और 78.22 रुपये प्रति लीटर बनी रही। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले डीजल के दाम में दिल्ली में फिर 13 पैसे, कोलकाता में 16 पैसे, मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले 75 पैसे लीटर अधिक है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सितंबर वायदा अनुबंध में गुरुवार को पिछले सत्र से 0.57 फीसदी की नरमी के साथ 43.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 40.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]