businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुंबई में पेट्रोल हुआ 97 रुपये लीटर, 12वें दिन बढ़े डीजल के भी दाम

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price rs 97 per liter in mumbai diesel prices also increased on 12th day 469301नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दो दिनों में नरमी रही, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल की महंगाई नहीं थमी है। तेल विपणन कपंनियों ने शनिवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रखा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 88.06 रुपये लीटर। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 39 पैसे, कोलकाता में 37 पैसे और मुंबई में 38 पैसे जबकि चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 37 पैसे जबकि मुंबई में 39 पैसे और चेन्नई में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 90.58 रुपये, 91.78 रुपये, 97 रुपये और 92.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 80.97 रुपये, 84.56 रुपये, 88.06 रुपये और 85.98 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 1.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 62.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च अनुबंध बीते सत्र से 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59.04 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (आईएएनएस)

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]