businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 73 रुपये से कम हुआ पेट्रोल का भाव, डीजल 66 रुपये से नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price down by rs 73 in delhi diesel below rs 66 410792नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कटौती कर तेल विपणन कंपनियों ने दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी राहत दिलाई है। देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं, डीजल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पांच पैसे जबकि, चैन्नई में छह पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे जबकि डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दिल्ली में एक महीने से ज्यादा समय बाद पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर से नीचे आया है और डीजल 66 रुपये से नीचे के दाम पर मिलने लगा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.98 रुपये, 75.63 रुपये, 78.60 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.95 रुपये, 68.31 रुपये, 69.12 रुपये और 69.65 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

इससे पहले 19 सिंतबर को दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये प्रति लीटर से नीचे 72.71 रुपये प्रति लीटर था। इससे एक दिन पहले 18 सिंतबर को दिल्ली में डीजल का भाव 65.82 रुपये लीटर था। (आईएएनएस)

[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]