businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन घटे, डीजल के दाम स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price decreases diesel price stabilizes 396808नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घट गए जबकि डीजल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 17 पैसे लीटर सस्ता हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शुक्रवार को दिल्ली में 11 पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से लुढक़ कर 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। ब्रेंट क्रूड में करीब पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम
घटकर क्रमश: 72.69 रुपये, 75.37 रुपये, 78.34 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं।
(आईएएनएस)

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]