businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड स्तर के करीब, डीजल में भी छठे दिन वृद्धि जारी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price close to record level diesel continues to rise for sixth day 461118नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार छठे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल का भाव अब रिकॉर्ड उंचे स्तर के करीब पहुंच गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है जोकि इससे पूर्व का रिकॉर्ड स्तर 84 रुपये प्रति लीटर के करीब है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को डीजल से ज्यादा पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की। पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 26 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

बता दें कि चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था जोकि देश में इन शहरों में पेट्रोल के भाव का सबसे उंचा स्तर है।

डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार की वृद्धि के बाद क्रमश: 73.87 रुपये, 77.44 रुपये, 80.51 रुपये और 79.21 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

इस महीने लगातार छह दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.37 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 1.45 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।

बीते महीने नवंबर में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपये जबकि डीजल के दाम में 1.96 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।(आईएएनएस)

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]