businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices steady 381332नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को स्थिर रहे। एक दिन पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अगर कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला आगे भी जारी रहा तो भारत में तेल और सस्ता हो सकता है।

बे्रंट क्रूड का वायदा भाव जो 25 अप्रैल को 75 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया था वह इस समय 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में पिछले सप्ताह अप्रत्याशि वृद्धि होने की रिपोर्ट आने के बाद से तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है। पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे तक लुढक़ गया था जोकि तकरीबन एक महीने का सबसे निचला स्तर था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.07 रुपये, 75.08 रुपये, 78.64 रुपये और 75.84 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर रहे।
(आईएएनएस)

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]