businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम दूसरे दिन स्थिर, 4 दिनों में 10 फीसदी उछला ब्रेंट क्रूड

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices stable on second day brent crude rises 10 percent in 4 days 464797नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही, लेकिन दाम में आगे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है क्योंकि इस सप्ताह के आखिरी चार दिनों में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। बेंट्र क्रूड का भाव 56 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है जोकि फरवरी 2020 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। इधर, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचे स्तर पर बना हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 84.20 रुपये, 85.68 रुपये, 90.83 रुपये और 86.96 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड ऊंचे स्तर क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था।

डीजल की कीमतें भी इस सप्ताह दो दिनों की वृद्धि के बाद शनिवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.38 रुपये, 77.97 रुपये, 81.07 रुपये और 79.72 रुपये प्रति लीटर पर बनी रहीं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध बीते सत्र से 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 56.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 56.30 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा। बीते चार दिनों में ब्रेंट क्रूड के भाव में 5.16 डॉलर यानी 10.09 फीसदी की तेजी आई।

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का फरवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 3.72 फीसदी की तेजी के साथ 52.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि इससे पहले भाव 52.74 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल की हालिया तेजी से पेट्रोल और डीजल के दाम में और बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है। (आईएएनएस)

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]