businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices stable crude oil rises 432417नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी का रुख बना हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड में पिछले सत्र के मुकाबले डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद स्थिरता बनी रही जबकि डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी कटौती का सिलसिला थम गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 71.44 रुपये, 74.11 रुपये, 77.13 रुपये और 74.23 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था।

चारों महानगरों में डीजल का भाव भी बिना किसी बदलाव क्रमश: 64.03 रुपये, 66.36 रुपये, 67.05 रुपये और 67.57 रुपये प्रति बना हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के मई सौदे में पिछले सत्र के मुकाबले 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 53.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 47.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
(आईएएनएस)

[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]