businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की कीमतें स्थिर, कच्चे तेल के दाम पर दबाव

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices stabilized crude oil price pressure 451448नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया। एक दिन पहले डीजल के दाम में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। उधर, सऊदी अरब द्वारा कच्चे तेल की कीमतों में कटौती करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड भी 42 डॉलर प्रति बैरल से नीचे तक टूटा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि तेल की मांग कमजोर रहने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 73.16 रुपये, 76.66 रुपये, 79.69 रुपये और 78.48 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। पेट्रोल का भाव भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई में 12 पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 42.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव 41.98 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा। वहीं, डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.66 फीसदी गिरावट के साथ 39.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]