businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल की तेजी थमी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices stabilized 399913नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम गुरुवार को देश के प्रमुख शहरों में स्थिर रहे। पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही जबकि डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। उधर, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने की रिपोर्ट के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले चार दिनों से जारी तेजी फिलहाल थम गई है, हालांकि बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के उपर ही बना हुआ है।  

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम गुरुवार को पूर्ववत क्रमश: 71.84 रुपये, 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.62 रुपये प्रति लीटर बने रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी यथावत क्रमश: 65.11 रुपये, 67.49 रुपये और 68.26 रुपये और 68.79 रुपये प्रति लीटर बने रहे।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बें्रट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में 0.12 फीसदी की नरमी के साथ 60.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। पिछले सत्र में आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का भाव 61 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया था।

अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में 27 लाख बैरल की कमी आई।
(आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]