businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 74 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल भी महंगा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices rise nearly rs 3 ltr in 5 days 442920नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरूवार को हालांकि कच्चे तेल के दाम में नरमी आई, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी जारी रही। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.22 रुपये लीटर हो गई। इन पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.74 रुपये लीटर महंगा हो गया तो डीजल की कीमत में 2.83 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।

तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल का दाम दिल्ली में 60 पैसे, कोलकाता में 58 पैसे, मुंबई में 58 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 60 पैसे, कोलकाता में 54 पैसे, मुंबई में 57 पैसे और चेन्नई में 51 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 74 रुपये, 75.94 रुपये, 80.98 रुपये और 77.96 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 72.22 रुपये, 68.17 रुपये, 70.92 रुपये ओैर 70.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर गुरूवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 3.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 4.12 फीसदी की गिरावट के साथ 39.05 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]