businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में फिर 71 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल भी महंगा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices rise in delhi 369626नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 31 जनवरी के बाद फिर पेट्रोल का दाम 71 रुपये लीटर हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की। पेट्रोल के दाम में दिल्ली में नौ पैसे, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

31 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.09 रुपये लीटर था जो नौ फरवरी को घटकर 70.28 रुपये लीटर हो गया था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71 रुपये, 73.11 रुपये, 76.64 रुपये और 73.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.17 रुपये और 67.95 रुपये प्रति लीटर, 69.30 रुपये और 69.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
(आईएएनएस)

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]