businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि जारी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices rise 345736नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती से मिली राहत अब क्षीण पड़ती नजर आ रही है।

सरकार ने तेल के दाम पर ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की लेकिन इस कटौती के बाद से अब तक दिल्ली में डीजल दो रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया।  

वहीं, पेट्रोल के दाम में भी एक रुपये 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.66 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 84.48 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

मुंबई में भी शनिवार को पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गया।

चेन्नई में पेट्रोल 85.92 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा जबकि डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।
(आईएएनएस)

[@ करनी है तरक्की तो सीखे विदेशी भाषा!]


[@ शाओमी ने 2000 रुपए में लॉन्च किया 4जी फोन, जियो को देगा टक्कर]


[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]