businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक पखवाड़े में 2 रुपये लीटर से ज्यादा घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices reduced 426607नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को फिर बड़ी कटौती करके तेल विपणन कंपनियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से बड़ी राहत दिलाई है। एक पखवाड़े में पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कटौती की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हालिया गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल आने वाले दिनों में और सस्ते हो सकते हैं। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे जबकि मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 38 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है।

इस महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में यह सबसे बड़ी एक दिनी कटौती है। देश की राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 2.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.21 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.86 रुपये, 76.48 रुपये, 79.47 रुपये और 76.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.96 रुपये, 69.32 रुपये, 70.19 रुपये और 70.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इस महीने 11 जनवरी को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 76.01 रुपये, 78.59 रुपये, 81.60 रुपये और 78.98 रुपये प्रति लीटर था और डीजल का दाम क्रमश: 69.17 रुपये, 71.54 रुपये, 72.54 रुपये और 73.10 रुपये प्रति लीटर था उसके बाद से दोनों वाहन ईंधनों के दाम में गिरावट ही आई है।  (आईएएनएस)

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]