businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices increased for the second consecutive day 403451नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने फिर देश के चार प्रमुख महानगर, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे जबकि डीजल के दाम में नौ पैसे प्रति लीटर वृद्धि कर दी है। इस सप्ताह अब तक तीन बार पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सप्ताह के दौरान पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि वाहन ईंधन के दाम में वृद्धि होने का सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है क्योंकि ईंधन महंगा होने से मालभाड़ा बढ़ जाता है जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य में इजाफा होता है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम शुक्रवार को सात पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 71.89 रुपये, 74.62 रुपये, 77.57 रुपये और 74.70 रुपये प्रति लीटर हो गए। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी नौ पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 65.28 रुपये, 67.69 रुपये और 68.46 रुपये और 68.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। (आईएएनएस)

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]