businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

9 दिन बाद फिर बढ़ा पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमत भी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices hiked after days of no change 420967नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देशभर में नौ दिन बाद पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है जबकि डीजल की कीमत में एक दिन के विराम के बाद फिर वृद्धि दर्ज की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल का दाम फिर दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम फिर से 67 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.68 रुपये, 77.34 रुपये, 80.34 रुपये और 77.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.09 रुपये, 69.50 रुपये, 70.39 रुपये और 70.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है। (आईएएनएस)

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]