businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन घटे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices cut further on friday 427458नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता और चेन्नई में आठ पैसे जबकि मुंबई में नौ पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम शुक्रवार को घटकर क्रमश: 73.27 रुपये, 75.90 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर हो गया।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.26 रुपये, 68.64 रुपये, 69.47 रुपये और 70.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2.94 फीसदी की तेजी के साथ 58.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 53.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]