businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन वृद्धि जारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices continue to rise for the second consecutive day 466703नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई जिससे पेट्रोल का दाम फिर एक नई उंचाई पर चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 86.30 रुपये, 87.69 रुपये, 92.86 रुपये और 88.82 रुपये प्रति लीटर पर हो गया है।

डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.48 रुपये, 80.08 रुपये, 83.30 रुपये और 81.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध बुधवार को बीते सत्र से 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 55.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 52.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]