businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices continue to fall for the fourth consecutive day 428960नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली और मुंबई में 22 पैसे जबकि कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गया है। बीते चार दिनों में पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75 पैसे, 73 पैसे, 74 पैसे और 79 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है जबकि डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 81 पैसे, 82 पैसे, 86 पैसे और 87 पैसे प्रति लीटर घट गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.23 रुपये, 74.92 रुपये, 77.89 रुपये और 75.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.23 रुपये, 67.59 रुपये, 68.36 रुपये और 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के चलते भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई काफी राहत मिली है और आने वाले दिनों में दोनों वाहन ईंधनों के दाम और घट सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है। (आईएएनएस)

[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]