businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक दिन की स्थिरता के बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices again reduced 433586नई दिल्ली। एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 15-16 पैसे, जबकि डीजल के दाम में 12-13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम गुरुवार को घटकर क्रमश: 70.14 रुपये, 72.83 रुपये, 75.84 रुपये और 72.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.89 रुपये, 65.22 रुपये, 65.84 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और सस्ते हो सकते हैं।

कोरोनावायरस के प्रकोप और तेल उत्पादक देशों में बाजार हिस्सेदारी को लेकर छिड़ी कीमत जंग के कारण कच्चे तेल के दाम में फिर पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायादा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 33.83 डॉलर पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 33.30 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा।

न्यूयॉर्क मार्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अप्रैल डिलीवरी अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अनुबंध में 5.52 फीसदी की गिरावट के साथ 31.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 30.69 डॉलर प्रति बैरल तक फिसला।

बता दें कि सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 31.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा, जोकि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है। जबकि, डब्ल्यूटीआई का भाव सोमवार को 27.34 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा था, जो कि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है। (आईएएनएस)


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]