businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2 दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices again increased after 2 days break 406394नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने दो दिन के विराम के बाद फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.42 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 67.33 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। पेट्रोल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.42 रुपये, 77.10 रुपये, 80.08 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.33 रुपये, 69.75 रुपये, 70.64 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
(आईएएनएस)

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]