businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel increased price 390469नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे जबकि डीजल के दाम में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों में पेट्रोल 12 पैसे लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल का दाम इन दिनों में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढक़र क्रमश: 70.17 रुपये, 72.43 रुपये, 75.87 रुपये और 72.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढक़र क्रमश: 64.01 रुपये, 65.93 रुपये, 67.11 रुपये और 67.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल के भाव में लगातार दूसरे दिन नरमी रही लेकिन ब्रेंट क्रूड का दाम 65 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही बना हुआ है।
(आईएएनएस)

[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]