businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम 9वें दिन नई ऊंचाई पर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel hit fresh high rise for 9th straight day 338617नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही अभूतपूर्व स्तर पर हैं और इसमें सोमवार को लगातार 9वें दिन भी वृद्धि हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पेट्रोल 79.15 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिका, जबकि रविवार को इसे 78.84 रुपये प्रति लीटर बेचा गया था।

कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.06 रुपये, 82.24 रुपये और 86.56 रुपये प्रति लीटर बेचा गया, जो उच्च कीमत का नया रिकार्ड है, जबकि एक दिन पहले कीमतें क्रमश: 81.76 रुपये, 81.92 रुपये और 86.25 रुपये थीं।

ईंधन की कीमतों में वृद्धि का प्रमुख कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और देश में इस पर लगाए जा रहे उच्च उत्पाद शुल्क हैं। कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 78 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) है।

सोमवार को परिवहन का प्रमुख ईंधन डीजल दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में क्रमश: 71.15 रुपये, 74 रुपये, 75.19 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा गया, जबकि रविवार को इनकी कीमत क्रमश: 70.76 रुपये, 73.61 रुपये, 74.77 रुपये और 75.12 रुपये प्रति लीटर थी।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका दोष ‘बाहरी’ कारकों को दिया है।

उन्होंने सूरत में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं दो बिंदुओं पर ध्यान दिलाना चाहूंगा। ओपेक (तेल उत्पादक देशों का संगठन) ने रोजाना 10 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाने का वादा किया था, जो उसने पूरा नहीं किया। इसके अलावा ईरान और वेनेजुएला जैसे देशों में संकट बढ़ रहा है। उत्पादन में कमी के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं और डॉलर के मुकाबले वैश्विक मुद्राएं कमजोर हो रही हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]


[@ कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!]


[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]