businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल में नरमी जारी, 15 दिनों में 2 रुपए प्रति लीटर घटा दाम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 petrol diesel continue to soften rs 2 per liter reduced in 15 days 434038नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते 15 दिनों में दो रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट से तेल आयात सस्ता हो गया है, इसलिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपए प्रति लीटर की वृद्धि के बावजूद दोनों वाहन ईधनों के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है।

तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 12 पैसे जबकि मुंबई में 11 पैसे प्रति लीटर कटौती की। वहीं, डीजल की कीमत में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 14 पैसे, जबकि चेन्नई में 15 पैसे की कटौती की गई है।

पेट्रोल और डीजल का दाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 महीने से ज्यादा समय के निचले स्तर पर आ गया है। दिल्ली में पेट्रोल 69.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 13 जनवरी 2019 को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में घटकर 62.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले नौ जनवरी 2019 को दिल्ली में डीजल 62.24 रुपए प्रति लीटर था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 69.75 रुपये, 72.45 रुपये, 75.46 रुपये और 72.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.44 रुपये, 64.77 रुपये, 65.37 रुपये और 65.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस महीने कच्चे तेल के दाम में अब तक करीब 15 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आ चुकी है। दो मार्च को ब्रेंट क्रूड का भाव आईसीई पर जहां 51.90 डॉलर प्रति बैरल था, वहीं बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड का वायदा सौदा 34.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]