businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये लीटर, एक दिन के विराम के बाद फिर बढ़े दाम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol costs 81 rupees in delhi prices rise again after a day break 449467नई दिल्ली। एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी बनी हुई थी। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 45 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई चारों महानगरों में गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 81 रुपये, 82.53 रुपये, 87.68 रुपये और 84.09 रुपये प्रति लीटर हो गया। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.84 फीसदी की नरमी के साथ 44.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के सितंबर डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 42.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।  (आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]