businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 2 दिनों में 30 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल 22 पैसे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol becomes cheaper by 30 paise in 2 days in delhi diesel 22 paise 432769नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन कटौती की गई। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। डीजल की कीमत में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 13 पैसे, जबकि मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.14 , 73.82, 76.83 और 73.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.81 रुपये, 66.14 रुपये, 66.82 रुपये और 67.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर वैश्विक बाजार में 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड का भाव 46 डॉलर प्रति बैरल के नीचे तक फिसल चुका है। कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में फैलने के कारण कच्चे तेल के दाम पर फिर दबाव देखा जा रहा है।
  (आईएएनएस)

[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]