businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े, कच्चे तेल में तेजी जारी 

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol and diesel prices rise again crude oil continues to rise 368690नई दिल्ली। कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई तेजी के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ गए हैं। तेल के उत्पादन में कटौती के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार तीन दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और वृद्धि होने की संभावना है।

 तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में छह पैसे और डीजल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम छह पैसे बढक़र क्रमश: 70.39 रुपये, 72.50 रुपये, 76.03 रुपये और 73.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के भाव भी पांच पैसे बढक़र क्रमश: 65.67 रुपये, 67.45 रुपये, 68.76 रुपये और 69.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 64 डॉलर बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्ययार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के मार्च सौदे में 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 54.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
(आईएएनएस)

[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]