businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लोगों ने 3 महीनों में व्हाट्सएप पर बिताए 85 अरब घंटे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 people spent 85 bn hours on whatsapp in 3 months 335937सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप के संबंध में एक रोचक जानकारी सामने आई है। एक रपट से पता चला है कि लोगों ने बीते तीन महीनों में फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर 85 अरब घंटे समय बिताया।

फोब्र्स की सोमवार को रपट के अनुसार, अमेरिका स्थित एप विश£ेषक कंपनी एप्पटोपिया की ओर से जारी आंकड़े में बताया गया है कि बीते तीन महीनों में लोगों ने व्हाट्सएप पर अपने 85 अरब घंटे खर्च किए। इस एप को दुनिया भर में 1.5 अरब प्रयोगकर्ता इस्तेमाल करते हैं।

इसी प्रकार, प्रयोगकर्ताओं ने इस दौरान इसकी स्वामित्व वाली कंपनी, फेसबुक पर 30 अरब घंटे का समय बिताया।

एप्पटोपिया के प्रवक्ता एडम ब्लैकर ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि व्हाट्सएप पसंद किया जाने वाला वैश्विक मैसेजिंग एप है।’’

दुनियाभर में प्रयोगकर्ता जिन 10 एप पर सबसे ज्यादा समय बिताते हैं, उनमें व्हाट्सएप, वीचैट, फेसबुक, मैसेंजर, पेंडोरा, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल मैप्स और स्पॉटीफाई प्रमुख हैं।
(आईएएनएस)

[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]


[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]


[@ गलती से हो जाए गणेश चतुर्थी को चंद्र दर्शन करें ये उपाय, बच जाएंगे कलंक से ]