businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मप्र में PDS की शक्कर साढ़े 6 रुपये किलो महंगी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 pds sugar expensive in mp 132259भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के एक नए फैसले से महंगाई से जूझ रहे गरीबों पर एक और मार पड़ी है। अब यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत दी जाने वाली शक्कर के दाम 13 रुपये 50 पैसे से बढ़ाकर 20 रुपये किलोग्राम कर दिए गए हैं। इस तरह शक्कर के दाम साढ़े छह रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ गए हैं।

राज्य शासन की ओर से बुधवार रात जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि बाजार की स्थितियों को देखते हुए शक्कर वितरण की उपभोक्ता दर में इजाफा किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र हितग्राहियों को दिसम्बर से शक्कर नई दर पर दी जाएगी। इससे पहले शक्कर की दर वर्ष 2002 में तय की गई थी।

आधिकारिक बयान में शक्कर की दर में इजाफे को लेकर दिए गए तर्क के मुताबिक, वर्ष 2002 से आज की स्थिति यानी 14 वर्षों के अंतराल में थोक उपभोक्ता सूचकांक में लगभग ढाई गुना की वृद्धि हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में जब पात्र उपभोक्ताओं के लिए शक्कर का मूल्य 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया था, तब शक्कर का खुदरा बाजार मूल्य लगभग 19 रुपये प्रति किलोग्राम था। वर्तमान में शक्कर का खुदरा बाजार मूल्य दोगुना बढक़र लगभग 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि शक्कर के बाजार भावों में निरंतर मूल्य वृद्धि के बावजूद पात्र उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर शक्कर के वर्तमान बाजार भाव लगभग 40 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में पीडीएस शक्कर के उपभोक्ता मूल्य में आंशिक बढ़ोतरी कर उसे 20 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया है।
  (आईएएनएस)