businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम ‘नया रिटेल’ वर्टिकल बनाएगी

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm to build new retail vertical 330068मुंबई। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने शनिवार को कहा कि वह ‘नया रिटेल’ मॉडल तैयार कर रही है, ताकि दुकानदारों को प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग क्षमताओं से लैस कर सके।

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखनेवाली कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के मुताबिक नए मॉडल के तहत ‘‘ग्राहक जल्द ही पड़ोस की फार्मेसी, ग्रासरी और अन्य दुकानों पर अपना आर्डर दे पाएंगे और इंस्टैंट डिलिवरी की जाएगी।’’

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पेटीएम इसके अलावा राइडर नेटवर्क के साथ देश भर में पी2पी लॉजिस्टिक्स बना रही है, जिसका प्रयोग इंट्रा-सिटी डिलिवरीज के लिए किया जाएगा।’’

बयान में कहा गया, ‘‘कंपनी पहले ही स्थानीय दुकानों, रेस्टोरेंट्स, फार्मेसीज और ग्रासरीज के विशाल नेटवर्क के साथ भागीदारी कर चुकी है और जल्द ही ‘नया रिटेल’ सेवा का विस्तार उन तक कर दिया जाएगा।’’

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि साथ 2020 स्थानीय आडर्स का पेटीएम के कुल आडर्स और कुल जीएमवी (ग्रास मर्चेंडाइज वैल्यू) का एक तिहाई होने की उम्मीद है।

बयान के मुताबिक नई पहल का प्रभार रेनु सत्ती को दिया गया है, जो मुख्य परिचालन अधिकारी बनाई गई हैं।
(आईएएनएस)

[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]


[@ चुकंदर के लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]


[@ सदा जवां बनाए रखती है दालचीनी, जानिए ऐसे कई फायदे]