businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम कर रही है ‘फेस लॉगइन’ फीचर का परीक्षण

Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm testing face login feature 342868नई दिल्ली। अपने प्लेटफार्म को और सुरक्षित बनाने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ‘फेस लॉगइन’ फीचर का अपने एंड्रायड बीटा एप पर परीक्षण कर रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पेटीएम ब्रांड की मालिक वन97 कम्यूनिकेशंस ने कहा कि नए फीचर से यूजर्स केवल फोन की तरफ देखकर लॉगइन कर पाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पेटीएम यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अपडेट है, जिसे अतिरिक्त सुरक्षा परत के साथ फिशिंग अटैक से बचाव के लिए डिजायन किया गया है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबोट ने कहा, ‘‘हमारी टीम फिलहाल हमारे स्वामित्व वाले एल्गोरिदम को यूजर्स के लिए और अधिक सहज बनाने पर काम कर रही है। इससे पेटीएम खाते तक पहुंच और भी अधिक आसान और तेज हो जाएगी तथा फिशिंग हमलों से भी बचाव होगा। इसके अलावा यह गतिशील पहुंच प्रदान करेगा।’’

कंपनी ने इस फीचर का 10,000 से अधिक चेहरों पर व्यापक परीक्षण किया है, जिसमें 100 फीसदी सटीकता दर्ज की गई है।
(आईएएनएस)

[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]


[@ इस लडक़े को बिजली से खेलकर आता है मजा, करंट छू भी नहीं पाता-देखें फोटो]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]