businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिजिटल लेन-देन में जुलाई में अग्रणी रहा पेटीएम पेमेंट बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm payment bank leads in digital transactions in july 406726नई दिल्ली। डिजिटल लेन-देन की संख्या के मामले में पेटीएम पेमेंट बैंक (पीपीबी) जुलाई महीने में अग्रणी रहा है। यह बात इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कही गई है। पेटीएम पेमेंट बैंक ने एक बयान में कहा, "इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2019-20 में 4,019 करोड़ डिजिटल भुगतान हस्तांतरण का लक्ष्य रखा है और पेटीएम पेमेंट बैंक लक्ष्य का 102.01 फीसदी हासिल कर लिया है।"

पेटीएम पेमेंट बैंक के प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी ने पूरे साल के लिए पांच अरब डिजिटल लेन-देन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसने साल के पहले तीन महीने में ही 1.3 अरब लेन-देन पूरा कर लिया।

बैंक ने इसी अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के करीब 10 व्यापारियों को जोड़ा है।

पेटीएम ने आलोच्य महीने के दौरान सबसे अधिक सफल लेन-देन भी पूरा किया है। पेटीएम ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड को देखें तो यूपीआई पर महज 0.03 फीसदी लेन-देन विफल हुई है। इस प्रकार उद्योग में यह अव्वल रहा है।

इस सूची में जिन बैंकों को 'अच्छा' की रेटिंग मिली है उनमें केनरा बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं जबकि सूची के शीर्ष सात बैंकों में एकमात्र विदेशी बैंक एचएसबीसी शामिल है। (आईएएनएस)

[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]